प्रतापगढ़।
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
अतुल कुमार यादव
एस पी डॉ अनिल कुमार ने रानीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई घटना में लापरवाही पर इंस्पेक्टर, चौकी प्रभारी और हेड कांस्टेबल को किया लाइन हाजिर, कई थानाध्यक्ष और सिपाही का स्थानांतरण
एसपी डॉ अनिल कुमार ने रानीगंज इंस्पेक्टर आदित्य सिंह, चौकी प्रभारी रोहित यादव और हेड कांस्टेबल राजेश सिंह यादव को किया लाइन हाजिर, कई थानाध्यक्ष इधर उधर
प्रभारी क्राइम ब्रांच श्रवण कुमार सिंह को मिला रानीगंज थाना का चार्ज, एसओ धीरेन्द्र ठाकुर को अब थाना नवाबगंज से आसपुर देवसरा थाने का मिला चार्ज,
निरीक्षक गुलाब चंद्र सोनकर बने प्रभारी निरीक्षक कंधई, निरीक्षक अवन दीक्षित को कंधई से पट्टी में मिली तैनाती, निरीक्षक आलोक कुमार को बनाया गया प्रभारी सोशल मीडिया सेल
आसपुर देवसरा के एसओ संतोष कुमार सिंह बने एसओ नवाबगंज देर रात्रि में जारी हुई लिस्ट, एसआई हैदर अली बने प्रभारी विशेष जांच प्रकोष्ठ/ जनसूचना वहीं कई सिपाहियों को हुआ स्थानांतरण
पुलिसिंग व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए थानाध्यक्ष समेत दरोगा और सिपाहियों का देर रात्रि में एस पी डॉ अनिल कुमार ने किया ट्रांसफर
बता दें कि एस पी डॉ अनिल जिले का चार्ज लेते ही लंगड़ा आपरेशन अपराधियों पर शिंकजा कसने का अभियान जारी है वहीं लगभग सौ से अधिक अपराधियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई हो चुकी है।
National Khabar 9
9415860759