संवाददाता : अजीत मोदनवाल
गाजीपुर जनपद के नगर पंचायत सादात मे मां पार्वती जन सेवा ट्रस्ट के द्वारा मातृ पितृ सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जन्म देने वाले अपने माता-पिता के चरणों को धोया आरती उतारी एवं अपने पिताजी को दोनों बेटे मनीष यादव एवं विश्वजीत यादव एवम बहन प्रियंका यादव के द्वारा बुलेट गाड़ी गिफ्ट दिया गया एवं माता जी को घड़ी दिया घड़ी देने का मतलब यह हुआ कि जिस तरह से घड़ी की सुई 24 घंटे चलती रहती है इस तरह हम भी अपनी मां और बाप की सेवा 24 घंटे करते रहेंगे आपको बताते चलें कि मां पार्वती जन सेवा ट्रस्ट के संरक्षक मनीष यादव के पिता श्री राम जी सिंह यादव सीआरपीएफ 21 बटालियन डल गेट श्रीनगर मेट्रो होटल श्रीनगर मे भारत की सेवा कर रहे है वही जय देश ब्यूरो चीफ धर्मेंद्र मिश्रा,ज्ञान शिखा टाइम्स के गिरीश पांडे , पूर्वांचल प्रवक्ता हिंदी समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ अजीत मोदनवाल को सम्मानित किया गया, मंच का संचालन मंगल मैत्री सेवा मंडल के अध्यक्ष एवं दूरदर्शन कलाकार सूबेदार स्नेही ने किया उक्त अवसर पर डॉ विजय बहादुर यादव, अनिल यादव, रामजतन ,उपेंद्र यादव सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे
