रसड़ा से दिल्ली–जम्मू ट्रेन सेवा की मांग, सामाजिक कार्यकर्ता विश्वजीत जायसवाल ने रेलवे बोर्ड सदस्य को सौंपा पत्र।

Uncategorized

रसड़ा से दिल्ली–जम्मू ट्रेन सेवा की मांग, सामाजिक कार्यकर्ता विश्वजीत जायसवाल ने रेलवे बोर्ड सदस्य को सौंपा पत्र।

संवाददाता उमाकांत वश्वकर्मा

रसड़ा, बलिया। बैरिया बलिदान दिवस के अवसर पर रेलवे बोर्ड के आईआरटीएस सदस्य निर्भय नारायण सिंह को रसड़ा के सामाजिक कार्यकर्ता विश्वजीत जायसवाल ने रेलवे की सुविधाओं से संबंधित एक पत्रक सौंपा।

पत्र में जायसवाल ने वाराणसी से जम्मू तवी तक जाने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस (12237/12238) का मार्ग विस्तार बलिया–गाजीपुर के बजाय मऊ–रसड़ा होकर किए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि गाजीपुर रेलखंड पर पहले से ही जम्मू जाने की ट्रेनें उपलब्ध हैं, जबकि रसड़ा से एक भी सीधी ट्रेन नहीं है।

इसके साथ ही उन्होंने लोकनायक एक्सप्रेस, जो फिलहाल गाजीपुर होकर चलती है, को बलिया–रसड़ा–मऊ–आजमगढ़ मार्ग से होते हुए शाहगंज से दिल्ली तक संचालित करने की मांग उठाई।

जायसवाल का कहना है कि रसड़ा क्षेत्र के यात्रियों को दिल्ली और जम्मू जाने के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, जबकि गाजीपुर क्षेत्र से कई ट्रेनें पहले से संचालित हैं। इस स्थिति में जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए दोनों ट्रेनों का मार्ग विस्तार रसड़ा–बलिया होकर होना चाहिए।

रेलवे बोर्ड सदस्य निर्भय नारायण सिंह ने इस मांग पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए आश्वासन दिया कि वह इस विषय पर रेल मंत्री से वार्ता करेंगे। इस पहल के लिए क्षेत्र की जनता ने विश्वजीत जायसवाल का आभार व्यक्त किया।