समाजसेवी ने किया पत्रकारों को सम्मानित

स्थानीय समाचार

दरियाबाद, बाराबांकी

प्रमुख पत्रकार मौलाना अब्दुल माजिद दरियाबादी की जयंती के अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता चौधरी अनवर हबीब उर्फ ​​जामी के आवास पर में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें लोगों तक पल-पल की ख़बरें पहुचाने वाले पत्रकारों को फूलमाला पहनाकर कर व अंगवस्त्र के साथ शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर चौधरी अनवर हबीब ने कहा कि मौलाना अब्दुल माजिद दरियाबादी एक महान धार्मिक विद्वान, पवित्र ग्रंथ कुरआन का विश्व में सर्वप्रथम अंग्रेजी भाषा में अनुवाद किया इसके साथ-साथ एक महान पत्रकार और बेमिसाल लेखक थे उन्हों ने जिस मुद्दे पर भी कलम उठाया उसका पूरा हक अदा कर दिया।

उन्होंने कहा कि मौलाना दरियाबादी देश के नामी पत्रकारों में से एक थे,आपने उर्दू पत्रकारिता में बहुत उज्ज्वल और चमकदार परंपराएं स्थापित कीं और एक पत्रकार के रूप में उन्होंने सिद्धांतों के साथ सबसे प्रतिष्ठित पत्रकार होने का लोहा मनवाया।

जामी ने कहा कि साहित्य, लेखन,आलोचना,जीवनी और पत्रकारिता के माध्यम से मौलाना दरियाबादी की अभूतपूर्व, निःस्वार्थ और अविस्मरणीय सेवाएं निश्चित रूप से हम सभी के लिए मशअले राह और सुनहरे अल्फाज़ से लिखे जाने के योग्य हैं।

उन्होंने आगे कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और पत्रकार हर पीड़ित की आवाज उठाते हैं और उसे जनता से लेकर सरकार तक पहुंचाते हैं,हम सब को इन लोगों को सम्मान मे बराबर प्रोग्राम का आयोजन करना चाहिए।

पत्रकारिता सेवाओं के सम्मान में जिन पत्रकारों को सम्मानित किया गया है उन में जुनैद दानिश,डॉ. बिलाल अहमद,कारी मुदस्सिर दरियाबादी, राहुल जायसवाल,कमल मिश्रा,गुलाम मुहम्मद, अंकुर यज्ञसेनी,रिजवान राशिद अंसारी,अमर सिंह राणा,मुहम्मद याकूब,अजय ठाकुर,रवी गुप्ता, मयंक बाजपेई, रोहित, हर्ष शुक्ला शामिल हैं। इस अवसर पर शाह आलम राईन ,जफर अंसारी,कारी मुहम्मद आदिल,मिनूर उज्जमां,खालिद खान,सैफ सल्जूकी,खुर्शीद अंसारी,हिलाल किदवई,सैय्यद मोनिस,एम डी टेलर,डॉ मेराज अहमद,सफरुद्दीन,मंसूर अहमद,अल्तमस गाजी के अलावा कस्बा के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।