संवाददाता मोनू भारती
मोहम्मदाबाद गोहना मऊ
मुहम्मदाबाद गोहना में पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। डीसीएम में लगे हुए 5 गाय 5 भैंस एवं दो बछड़ा समेत छह अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है। जानकारी के अनुसार करहा की तरफ से आ रही एक डीसीएम यूपी 82 एटी 3443 को पुलिस ने जमालपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास रोकने का प्रयासकिया तो चालक पुलिस की गाड़ी को देखकर और तेज भागने लगा। डीसीएम को तेज भगाते देख पुलिस ने पीछा करके डीसीएम को पकड़ा एवं डीसीएम में लदे हुए 12 जानवर समेत गाड़ी को कोतवाली ले आई। पुलिस द्वारा पूछे जाने पर गाड़ी में बैठे हुए जीतेंद्र कुमार पुत्र राजेंद्र सिंह थाना जैथरा जनपद एटा, दिनेश यादव पुत्र विश्राम यादव निवासी तुलसीपुर पुरवा थाना मुहम्मदाबाद गोहना एवं जयराम यादव पुत्र विश्वनाथ यादव उपेंद्र यादव पुत्र सोमनाथ यादव ग्राम सोना थाना दुल्लापुर जनपद गाजीपुर एवं सत्येंद्र यादव पुत्र सोमनाथ यादव दुल्लापुर गाजीपुर बताएं। पशु क्रूरता अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत पकड़े गए 6 मवेशी तस्करों को पुलिस ने गोवध निवारण अधिनियम के तहत 11 पशु क्रूरता अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय चालान किया। इस टीम में उपनिरीक्षक गंगाराम बिंद, आदर्श श्रीवास्तव, कांस्टेबल महेंद्र यादव, प्रदीप मिश्रा, मोहम्मद बिलाल, धर्मेंद्र कुमार सिंह, मिथिलेश गुप्ता, आदि पुलिसकर्मी की टीम साथ रही।
करहा की तरफ से आती डीसीएम में तलाशी में पकड़ाए तस्करइ स बाबत सीओ डॉ अजय विक्रम सिंह ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान करहा की तरफ से आती डीसीएम को रोका गया। तो चालक तेजर फ्तार से भगाने लगा जिस पर पुलिसकर्मियों ने पीछा कर कुछ दूरी परप कड़ा तो 12 मवेशियों के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में जेल भेजे गए हैं