डकैती की योजना बना रहे सीतापुर के छः शातिर डकैत गिरफ्तार, कब्जे से तीन तमंचा व सात जिंदा कारतूस बरामद

स्थानीय समाचार

राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
थाना फतेहपुर पुलिस टीम ने डकैती की योजना बना रहे छः शातिर डकैतों क गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से तीन तमंचा व सात जिंदा कारतूस बरामद किया। डकैती की योजना बना रहे 06 अभियुक्तों बजरंग चौहान पुत्र शुकरू निवासी गढ़ी पुरवा थाना रेवसा, मेहीलाल पुत्र रामचन्द्र चौहान निवासी नईखेड़ा मजरा सिकरी बेहटा थाना तंबौर, सतीश पुत्र प्रताप चौहान निवासी डूलामऊ कंडी थाना रेवसा, पुत्तीलाल पुत्र भगवानदीन पासी निवासी नईखेड़ा मजरा सिकरी बेहटा थाना तम्बौर, अवधराम पुत्र मूलचन्द्र यादव निवासी नईखेड़ा मजरा सिकरी बेहटा थाना तम्बौर और सूरज पुत्र मेहीलाल निवासी नईखेड़ा मजरा सिकरी बेहटा थाना तम्बौर जनपद सीतापुर को गिरफ्तार किया। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना फतेहपुर पर मु0अ0सं0 370/2022 धारा 399/402 भादवि0 पंजीकृत किया गया। अभियुक्त बजरंग चौहान के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व 05 अदद जिंदा कारतूस, अभियुक्त मेहीलाल के कब्जे से एक तमंचा 12 बोर व एक जिंदा कारतूस, अभियुक्त सतीश के कब्जे से एक तमंचा 12 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद कर अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना फतेहपुर पर मु0अ0सं0 367,368,369/2022 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया।
अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि फरार अभियुक्त सत्य प्रकाश के साथ मिलकर हमलोगों ने पूर्व में बदोसराय के एक घर से जेवरात व नकदी तथा मरकामऊ बाजार में स्थित एक दुकान का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास एवं थाना रामनगर क्षेत्र के एक गांव के घर से जेवरात, नकदी व पिपरमेण्ट का तेल चोरी किये थे।