अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले छह पुलिसकर्मियों की हुई ससम्मान

स्थानीय समाचार

बाराबंकी: जनपद बाराबंकी में शनिवार को अधिवर्षता आयु पूर्ण कर पुलिस सेवा से 06 पुलिसकर्मी सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन्स बाराबंकी स्थित सभागार में विदाई समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा सेवानिवृत्त हुए निरीक्षक (गोपनीय) मोहम्मद अली, उ0नि0 ना0पु0 राम नारायण सिंह, उ0नि0 ना0पु0 रमेश चन्द्र द्विवेदी, उ0नि0 ना0पु0 प्रेम शंकर शुक्ल, मु0आ0 स0पु0 शिव प्रसाद सिंह व मु0आ0 स0पु0 अशोक कुमार पाण्डेय को फूलमाला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर ससम्मान विदाई दी गयी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। उक्त विदाई कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी सदर सुमित त्रिपाठी व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।