देवकली ब्लाक का सिकंदरा गांव चढा भ्रष्टाचार की भेट लालजी यादव प्रधान प्रतिनिधी ने लिया पर कैटल सेड पर 15से 20हजार कमीशन

स्थानीय समाचार

गाजीपुर/देवकली

संवाददाता: पुनित कुमार त्रिपाठी 

देवकली ब्लाक का सिकंदरा गांव चढा भ्रष्टाचार की भेट लालजी यादव प्रधान प्रतिनिधी ने लिया पर कैटल सेड पर 15से 20हजार कमीशन

 

गाजीपुर: देवकली ब्लाक हमेशा सुर्खियों मे रहता है कभी आवास लाभार्थी से वसूली तो कभी अपने कार्यों को लेकर कुछ एसा ही मामला देवकली ब्लाक के सिकंदरा गांव का देखने को मिला है जहा प्रधान प्रतिनिधी लालजी यादव जो पेसे से एक अध्यापक थे उन्हों ने अपने ही गाँव के लोगो से कैटल सेड के नाम पर करीब 6महीने पहले ही 15से 20हजार की अबैध वसूली किया है आप को बता दें की लालजी यादव काफी भ्रष्ट है आए दिन सुर्खियों मे रहते हैं। सबसे बडी विडंबना यह है की कैटल सेड जिस किसी को मिला है क्या वह कैटल सेड के पात्र हैं यह एक जांच का विषय है आप को बता दे की सिकंदरा गांव के सचिव विकाश सिंह यादव है और यह कैटल सेड उन्ही के कार्य काल मे उन अपात्र लोगो को मिला है जिसके वह हकदार नहीं है यह एक जांच का विषय है। वही जब लाभार्थि का कहना है की प्रधान के कहने पर कैटल सेड तो हम बना रहें हैं लेकिन उसका पैसा कब मिले गा प्रधान भी नही बता रहे हैं क्या वह कैटल सेड का पैसा ग्रामीणों को मिलेगा या प्रधान व सचिव के जेब मे जाएगा यह भी सोचने वाली बात है।

जिला अधिकारी महोदया एक बार देवकली ब्लाक के सिकंदरा गांव पर भी एक नज़र डालिए ग्राम प्रधान व सचिव की बहुत लम्बी लिस्ट आप को मिले गा