सम्बादाता उगसेन सिह।
(पुज्य पाद गुरु जीके सानिध्य मे सजी भक्ति झांकी,काशी के विदानो द्वारा किया पुज्य अचॅन किया गया)।
गाजीपुर।
विश्व विख्यात सिद्ध पीठ हथियाराम मठ मे जन्माष्टमी महोत्सव ऋद्धा व आस्था के साध मनाया गया ।मठ के पीठाधीश्वर पुज्य महराज जी दृवारा बङे उल्लास के साथ मनाया गया पुज्य पाद गुरु जीके सानिध्य मे झांकी सजायी गयी जिसमे श्रीकृष्ण के बाल रुप का दशॅन कर भावविभोर हो उठे।कार्यक्रम मे काशी से आए पकान्ड विदृनो और आचार्य द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण द्वारा कृष्ण जी को महिमामंडित करने का प्रयास किए देर रात तक संगीत मय वातावरण के साथ सारे भक्तजन भाव विभोर होकर आस्था के शैलाभ मे डुबकी लगाकर अपने को धन्य किया देर रात संगीत मय वातावरण मे भक्ति गीत और झाकियो की पस्तुति होती रही।अंत मे पुज्य महराज जी से प्रसाद पाकर जयकन्हैया लाल का उद्घोष करते हुए घर को पस्धान किए।