राघवेंद्र मिश्रा
दरियाबाद
श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की भ्रमणशील मंडल पांच दिन प्रवास के लिए रविवार को अलियाबाद पहुंची। जहां बाबा रामदास तपोस्थली उदासीन आश्रम अलियाबाद के महंत प्रमोद दास की अगुवाई में श्री पंचायती बड़ा अखाड़ा भ्रमणशील मंडल का सैकड़ों भक्तो ने महंत दुर्गादास जी और महंत अदेतानंद जी महाराज का माल्यार्पण और पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। यह अखाड़ा प्रत्येक 12 वर्षो में सभी उदासीन आश्रमों पर आता है। जहां साधु संतो द्वारा प्रवास के लिए कैंप लगाया गया। दौरान प्रवचन एवम सत्संग का आयोजन होगा। दरबार साहिब के व्यवस्थापक महंत प्रमोद दास ने बताया कि साधु-महंतों का प्रतिनिधिमंडल छह दिनों तक प्रवास पर रहेगा। महंत अदेतानंद महाराज ने बताया कि अखाड़ा मंडल सनातन धर्म संस्कृति के प्रचार के लिए देश भर के भ्रमण पर निकली है।
IPL 2023: कोहली और डुप्लेसी ने दिलाई शानदारी जीत, बैंगलोर ने मुंबई को 8 विकेट से रौंदा