रामनगर बाराबंकी: प्रांतीय नेतृत्व के अनुपालन में प्राथमिक शिक्षक संघ रामनगर सिरौली गौसपुर व सूरतगंज के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित 18 सूत्रीय मांगपत्र विधायक रामनगर फरीद महफूज किदवई को सौंपा।दिए गए मांगपत्र में पुरानी पेंशन की मांग सहित 18 अन्य प्रमुख बिंदु हैं।विधायक ने सभी शिक्षकों आश्वासन दिया की उनकी बात मुख्यमंत्री तक अवश्य ही पहुंच जाएगी।
इस मौके पर शैलेंद्र कुमार वर्मा चंद्रशेखर धर्मेंद्र कुमार सोनी वेदप्रकाश सुरेश चंद रावत रामसागर रवि कुमार बजरंग इंद्रजीत सिंह सर्वेश ईशान निगम रवि कनौजिया भोला प्रसाद उमाकांत अमर सिंह सौरभ वर्मा राकेश कुमार ज्ञानवीर गौतम मोहम्मद इरफान अशोक अवस्थी आनंद शुक्ला फजल रहमान व इरशाद अली आदि अध्यापक मौजूद रहे।
रिपोर्ट: नीरज शुक्ला