बहरियाबाद के होनहार थाना अध्यक्ष रहे शैलेंद्र पांडे का हुआ स्थानांतरण

Breaking

संवाददाता उग्रसेन सिंह 

बहरियाबाद गाजीपुर।

थाना बहरियाबाद के थाना अध्यक्ष रहे शैलेंद्र पांडेकास्थानांतरण रेवतीपुर थाने के लिए होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तियों के समक्ष में हुए इस विदाई समारोह में बैंड-बाजे के साथ उन्हें सम्मानित किया गया।

समारोह में वक्ताओं ने श्री पांडे के कार्यकाल की सराहना की और कहा कि उन्होंने एक सक्षम पुलिस अधिकारी के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को सफलतापूर्वक निभाया। उनकी कार्यशैली में छोटे-बड़े अपराधों का कुशलतापूर्वक निपटारा करना शामिल रहा।

विदाई के दौरान थाने मैं तैनात एसआई राजेश सिंह द्वारा अपने थाना अध्यक्ष को माल्यार्पण कर अश्रु ररहित वदाई दी गई तथा उनके कार्य शैली के विषय में व्याख्यान किया गया उत्तर प्रदेश सरकार के गाइड लाइन संपूर्ण पालन करते हुए थाना बहरियाबाद में शांति व्यवस्था कायम करने में अहम योगदान दिया शैलेंद्रपाडे थाना बहरियाबाद को अपराध मुक्त करने में आम भूमिका निभाई थाना बहरियाबाद के अतर्गत समस्त ग्राम वासियों का यही कहना है कि कोई भी थाना प्रभारी रहे वह शैलेंद्र पांडे की निति पर काम करेगा तो थाना क्षेत्रमे शांति कायम रहेगी शैलेंद्रपाडे हमेशा थाना क्षेत्र बहरियाबाद को याद रहेंगे