राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
थाना असन्द्रा पुलिस टीम ने बुधवार को सात जुआरियों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने संगौरा मोड़ के पास अभियुक्तगण सईद पुत्र मोल्हे निवासी ग्राम रसौली थाना सफदरगंज, राम अवध पुत्र परमेश्वर निवासी ग्राम मोहल्ला कटरा थाना मसौली, अब्दुल बदूद पुत्र अब्दुल सलाम, मुनीर पुत्र अब्दुल कुदूश निवासीगण ग्राम टेरा थाना जैदपुर, बनारसी पुत्र गया प्रसाद निवासी ग्राम फतेहगंज थाना रामसनेहीघाट, लल्लूराम पुत्र बद्री प्रसाद निवासी ग्राम सरायमीर थाना कोठी और मोहम्मद जमील पुत्र इजहार अली निवासी ग्राम मोहना थाना सतरिख जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया। अभियुक्तगण के पास से 52 अदद ताश के पत्ते, मालफड़ 51500 रुपये, जामा तलाशी 1090 रुपये व 05 अदद मोटर साइकिल तथा एक अदद स्विफ्ट कार बरामद किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 176/2023 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया।
