राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार में महिला बीट आरक्षियों की गोष्ठी की गई। गोष्ठी में महिला बीट आरक्षियों द्वारा पिछले महीने में किए गए कार्यों का मूल्यांकन किया गया साथ ही साथ निर्देशित किया गया कि नियमित रूप से महिला चौपाल का आयोजन किया जाए, साथ ही साथ महिलाओं और युवतियों की समस्याओं के बारे में प्राप्त प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण कराया जाए। महिला बीट में महिलाओं के व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं उसमें लगातार महिलाओं की समस्याओं पर वार्ता कर महिला सम्बन्धी अपराध के मामलों की जानकारी महिलाएं बीट आरक्षी को प्रदान करें। महिला बीट आरक्षियों को बीट बुक को अद्यावधिक करने हेतु निर्देशित किया गया।