अनिल कनौजिया
बाराबंकी
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बदोसराय नगर इकाई की ओर से सीता देवी पीजी कॉलेज एवं हाजी वारिस अली शाह डिग्री कॉलेज,प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र में मिशन साहसी अभियान कार्यक्रम के द्वारा छात्राओं को स्वयं की सुरक्षा के लिए तकवाइंडो प्रशिक्षक मनीष दत्त,विकास सैनी,शरद जी के द्वारा ट्रेनिंग दी गई व बचाव के तरीके बताए गए कार्यक्रम में अभाविप के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रहे महेश मौर्या जी ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हम आप सभी बहनों को स्वावलंबी बनाए और सभी को मजबूत बनाएं क्योंकि जब ऐसी प्रतिस्थितियां बनती हैं तब आप सभी बहने अपनी ताकत और वजूद का सही इस्तेमाल नहीं कर पाती इस प्रशिक्षण को लेकर आप सभी बहने खुद की रक्षा कर सके।
कॉलेज प्राचार्या डॉ.अर्चना त्रिपाठी ने बताया कि मिशन साहसी में प्रशिक्षित छात्रा सामने आने वाली हर चुनौती का सामना करने को तैयार हैं प्रत्येक नारी में एक झांसी की रानी है हमें अपनी ताकत को पहचानना हैl मिशन साहसी जिला अभियान प्रमुख मोनिका रावत जी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक ऐसा संगठन है जो छात्रों को नेतृत्व देने में भूमिका निभाता हैl प्रधानमंत्री कौशल अध्यापिका प्रियंका अवस्थी,रवि,सुधांशु सिंह, पंकज तिवारी,एवं नगर विस्तारक अश्वनी कुमार,नगर मंत्री प्राची गुप्ता,अर्चना पाल,मुकेश कुमार,मो.अतहर ,सौरभ कुमार,धीरज नाग आदि कार्यकर्ता व अध्यापक गण उपस्थित रहे,