4 खिलाड़ियों पर सेलेक्टर्स की नजर, टीम इंडिया में कभी भी कर सकते हैं एंट्री, वर्ल्ड कप पर दारोमदार

SPORTS

नई दिल्ली. अंडर 19 वर्ल्ड कप का 19 जनवरी को आगाज हो गया है. इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट में भारत सबसे बड़े दावेदार के तौर पर उतर रहा है. वजह एक तो भारत अंडर19 वर्ल्ड कप का गत विजेता है और दूसरा सबसे ज्यादा खिताब भी उसी के नाम है. इस बार भी अंडर19 भारतीय टीम में ऐसे कई सितारे हैं, जो जल्दी ही सीनियर टीम में जगह बना सकते हैं. खासकर 4 खिलाड़ी, जिन पर चयनकर्ताओं का खास ध्यान रह सकता है.

अर्शिन पर आईपीएल टीम ने लगाया दांव
अर्शिन कुलकर्णी को एमपीएल की खोज कहा जा सकता है. अश्विन इस टूर्नामेंट में सिर्फ तीन मैच खेले और सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर रहे. याद रहे इस टूर्नामेंट में ऋतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी और केदार जाधव जैसे खिलाड़ी भी खेल रहे थे. इसका फायदा उन्हें जल्दी ही तब मिल गया जब उन्हें सैयद मुश्ताक अली के लिए महाराष्ट्र की टी20 टीम में शामिल कर लिया गया. अर्शिन अंडर19 टीम के उन दो सदस्यों में से एक हैं, जिन पर आईपीएल ऑक्शन में बोली लगी और इस टी20 लीग में दिखाई देंगे. अर्शिन को लखनऊ सुपर जाएंट्स ने अपनी टीम में शामिल किया है.

अवनीश ने जब खेली 163 रन की पारी
अरावेली अवनीश भारतीय अंडर19 टीम के विकेटकीपर हैं. धमाकेदार बैटर के तौर पर पहचान बना रहे हैं. नवंबर में एक मुकाबले में जब बैटिंग करने आए तो उनकी टीम का स्कोर 5 विकेट पर 95 रन था. लक्ष्य था 376 रन. असंभव हो चले इस लक्ष्य का पीछा करते हुए अरावेली अवनीश ने 93 गेंद पर 163 रन की पारी खेली और अपनी टीम को जिताकर लौटे. इसकी बदौलत उन्हें हैदराबाद की ओर से विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला गया.

मुशीर खान मुंबई का उभरता सितारा
मुशीर खान भारतीय अंडर19 टीम के ऑलराउंडर्स में शुमार हैं. पांचवें-छठे नंबर पर बैटिंग करते हैं और बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी. मुशीर खान पिछले दो-तीन साल से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. पिछले साल कूच बिहार ट्रॉफी में 632 रन बनाकर और 32 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने थे. इस प्रदर्शन की बदौलत मुशीर को मुंबई की टीम में जगह मिल गई, जिसमें उनके बड़े भाई सरफराज खान भी शामिल हैं. अभी कुछ कहना जल्दबाजी कही जा सकती है लेकिन अगर आप टीम इंडिया में शामिल खिलाड़ियों से तुलना करें तो मुशीर खान रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल की परंपरा को आगे बढ़ाते दिख सकते हैं.

उदय सहारन पर पूरी टीम का दारोमदार
उदय सहारन भारतीय अंडर19 टीम के कप्तान हैं. उदय वैसे तो राजस्थान के श्रीगंगानगर से आते हैं, लेकिन क्रिकेट को करियर बनाने के लिए पंजाब आ गए. उन्होंने पंजाब की अंडर 14 और अंडर 16 टीम की अगुवाई की और अंडर19 टीम के लिए खूब रन बनाए.