उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के तत्वाधान में पदाधिकारियों का हुआ चयन

स्थानीय समाचार

पुष्पेंद्र सिंह संवाददाता जौनपुर

सभी ग्राम पंचायत अधिकारियों ने अजीत कुमार को डोभी ब्लाक का चुनाव अध्यक्ष।


चंदवक जौनपुर।तहसील के डोभी ब्लाक में उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के तत्वाधान में अध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह के निर्देशन में डोभी ब्लाक के सभी ग्राम पंचायत अधिकारियों ने सर्वसम्मति से अजीत कुमार को अध्यक्ष व महामंत्री सुशील कुमार व कोषाध्यक्ष के रूप में किशन कुमार को चुना गया । गौरतलब है कि सर्वसम्मति से सभी पदाधिकारियों के चुने जाने के बाद खंड विकास अधिकारी डोभी छोटेलाल तिवारी ने सभी पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।इस अवसर पर प्रभारी सहायक विकास अधिकारी अजीत कुमार, ग्राम पंचायत अधिकारी किशन कुमार,ग्राम पंचायत अधिकारी सुशील कुमार, ग्राम पंचायत अधिकारी विजय कुमार द्विवेदी, ग्राम पंचायत अधिकारी रमेश गौतम,ग्राम पंचायत अधिकारी मनोज कुशवाहा,ग्राम पंचायत अधिकारी सुनीत कुमार के साथ साथ सभी ग्राम पंचायत अधिकारी मौजूद रहे।