एच डी एफ सी बैंक और अंबुजा फाउंडेशन के वित्तीय सहयोग से सेडी सेंटर द्वारा मीटिंग वाराणसी रमई पट्टी मे हुई आयोजित

BUSINESS

संवाद दाता:-शमीम हसन 

वाराणसी। आज दिनाँक 05/08/2025 को रमईपट्टी गाँव में एच डी एफ सी बैंक और अंबुजा फाउंडेशन के वित्तीय सहयोग से सेडी सेंटर शिवपुर वाराणसी द्वारा मीटिंग केशव वर्मा कोटेदार रमई पट्टी के निवास स्थान पर आयोजित किया गया. जिसमे मुख्य रूप से नवजवानों के रोजगार व उनको सेडी सेंटर के विषय में विस्तृत चर्चा की गई. जिसमे संस्था के सिओ रवि नायसे ने बताया कि हम संस्था के माध्यम से 18 साल के ऊपर वाले उम्र के लड़कों व लड़कियों को संस्था के माध्यम से ट्रेनिंग देकर नौकरी दिलाने की गारन्टी देते हैं. और संस्था के वाराणसी मैनेजर अरुण सर ने बताया कि हम बच्चों के साथ पूर्ण रूप से सहयोग देने का काम करते है जिसमे किसी प्रकार का खर्च नहीं लिया जाता है.

जिसमे उपस्थित संस्था के वाराणसी प्लेसमेंट ऑफिसर सर दीपक शाह और वाराणसी के हेड मोमलाइजर सर बजरंगी मौर्य, गाँव के सम्मानित नौजवान साथियों व महिलाएं उपस्थित रही. जिसमे गाँव के अजय पटेल व लक्ष्मी नारायण पटेल का पूरा सहयोग रहा. और अंत में वाराणसी के मोमलाइजर बजरंगी मौर्य ने सबका आभार व्यक्त किया और मीटिंग का समापन किया.