रामनगर बाराबंकी: सुप्रसिद्ध लोधेश्वर महादेवा की पावन भूमि पर आज महादेवा महोत्सव के दूसरे दिन उप जिलाधिकारी रामनगर ने संयुक्त रूप से पत्रकार बंधुओं के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मनोहरी रंगारंग कार्यक्रम में लल्ला जी स्मारक कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टांडा की पूर्वां गुप्ता, माही मिश्रा, गरिमा मोहिनी, पलक सिंह, पल्लवी सिंह, तान्या ने मनोहरी प्रस्तुत देकर दर्शकों का मन मोह लिया।
इसी स्कूल की छात्रा गरिमा सिंह ने गीत के माध्यम से,जीना है पापा तो शराब मत पीना, गीत सुनाकर दर्शकों में एक अच्छा संदेश दिया। कंपोजिट विद्यालय कुर्सी की बालिकाओं ने शिव तांडव पर अपनी मनोहारी प्रस्तुति देकर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। महोत्सव में आए झूलो को झूलकर लोग आनंद ले रहे थे। महोत्सव में लगी प्रदर्शनी के स्टालों पर लोग जमकर खरीदारी भी कर रहे थे। सुरक्षा में लगे पुलिस के जवान भी महोत्सव का आनंद ले रहे थे।
