UP Political News: 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले सियासी उठापटक शुरू हो गई है. नेताओं का आपस में मिलने-जुलने का सिलसिला शुरू हो गया है. इस बीच उत्तर प्रदेश की राजनीति से एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, 2022 का यूपी विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी के साथ लड़ने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है. मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार देर शाम वाराणसी के सर्किट हाउस में करीब आधे घंटे तक दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हुई और इसके सियासी मायने भी हैं.
क्या SBSP हो जाएगी NDA में शामिल?
इस मुलाकात के बाद ऐसा माना जा रहा है कि 2024 के चुनाव के पहले ओम प्रकाश राजभर एक बार फिर एनडीए का हिस्सा बन सकते हैं. आपको बता दें कि इससे पहले ओम प्रकाश राजभर ने जब बीजेपी का साथ छोड़ा था, तब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके रिश्ते बेहद तल्ख हो गए थे. अब ऐसा लगता है कि दोनों के बीच रिश्तों की बर्फ पिघलने लगी है और एनडीए में शामिल होने से पहले यह मुलाकात अहम बताई जा रही है.
चर्चा है कि उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्रिमंडल से लेकर 2024 में सीटों तक पर ओपी राजभर की बीजेपी से बातचीत चल रही है. हो सकता है कि ओमप्रकाश राजभर की पार्टी SBSP जल्द ही एनडीए गठबंधन का हिस्सा हो जाए.
सपा से टूटा था SBSP का गठबंधन
गौरतलब है कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव सपा के साथ मिलकर लड़ा था और उसे छह सीटों पर कामयाबी मिली थी. मगर चुनाव के बाद ओम प्रकाश राजभर के सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से रिश्ते खराब हो गए थे और दोनों के बीच तब खूब सियासी वार-पलटवार का दौर चला था. इसका नतीजा फिर ये हुआ कि SBSP और सपा का गठबंधन टूट गया.