चन्द्रदेव शाह
स्टेट हेड मध्यप्रदेश
सिंगरौली जिले के माड़ा थाना क्षेत्र मे इन दिनो अवैध धंधो का करोबार भली भांति फल फूल रहा है । यूँ तो जिले की कमान अभी नए पुलिस कप्तान के रुप मे मोहम्मद यूसुफ कुरैशी मे संभाल रखी है और थाने की कमान कपूर त्रिपाठी के हाथो मे है । दोनो ही नए हैं पर पुराना महकमा जो साल दो साल से पैर जमा रखे हैं वो जानते हैं कि यहाँ खेल कैसे खेला जाता है । और वो बखूबी इस खेल मे पारंगत हैं । ऐसा ही आरोप सिंगरौली जिले के सरपंच संघ ने जिला पुलिस कप्तान और क्षेत्र के विधायक सुभाष वर्मा से पत्र के माध्यम से मांग की है कि ऐसे भ्रस्त पुलिसिया को तत्काल हटाकर जिले मे अवैध करोबार पर अंकुश लगाया जाय ।
मामला सिंगरौली जिले के माड़ा थाना क्षेत्र का है जहाँ पर अवैध रेत का परिवहन पुलिस की मदद से किया जाता है । जहाँ पर पुलिय ट्रेक्टर मालिकों से एंट्री के नाम पर काला खेल खेलती है और दस से बीस हजार तक की बसूली करती है । नाम न छापने की सर्त पर बताया गया कि यह खेल सालों से चल रहा है जहाँ पुलिस अपनी जेब गर्म करती है । और अबैध धंधे करवाती है ।
धंधा चाहे अवैध उत्खनन का हो या अबैध नशा का । पुलिस की सह पर क्षेत्र की गुमटियों मे किराना दुकानों मे अफीम हिरोइन गाँजा चरस का कारोबार मंथली बंधनी कर कराया जाता है ।
अभी अभी आए दोनो प्रभारी अब इस करोबार को कैसे रोकते हैं यह देखने की बात होगी ।
फिल हाल सरपंच संघ ने पुलिस कप्तान सिंगरौली और क्षेत्र के विधायक को पत्र लिखकर इस आशय से अवगत करा दिया है ।
अब देखना यह है कि यह करोबार यूँ ही चलता रहेगा या इस पर अंकुश भी लगाया जाएगा ।