सनबीम स्कूल गाज़ीपुर में उच्च शिक्षा के साथ साथ बच्चों को दिया जाता है संस्कार

स्थानीय समाचार

गाजीपुर दिनांक-23-02-23

संवाददाता-पुनित कुमार त्रिपाठी

सनबीम स्कूल गाज़ीपुर में उच्च शिक्षा के साथ साथ बच्चों को दिया जाता है संस्कार

सिर्फ स्कूल ही नहीं बल्कि बच्चों के चौमुखी विकास का केंद्र बिंदु बन चुका सनबीम स्कूल

खबर गाजीपुर से है जहां एक ऐसे स्कूल के बारे में आपको बता रहे हैं जिसमें उच्च शिक्षा के साथ साथ बच्चों को संस्कार भी दिया जाता है।जनपद का एक ऐसा विद्यालय जिसका नाम सनबीम स्कूल है, अपनी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बच्चों के चौमुखी विकास और अनुशासन के लिए लगातार अपनी पहचान बना रहा है ।
सनबीम स्कूल गाज़ीपुर के चेयरमैन के. पी सिंह ने बताया के जब पूर्वांचल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अनुशासन की बात होती है तो सनबीम का नाम सर्वोपरि होता है।
सनबीम गाज़ीपुर के प्रबंधक नवीन सिंह ने बताया के सनबीम का पूरा पूरा सिलेबस पूर्व निर्धारित होता है इतना ही नहीं बल्कि 1-1 डेट पहले से निर्धारित होती है की किस डेट पर कितना सिलेबस पूरा हो जाना चाहिए।
अगर बात की जाय आर.टी.ई के तहत बच्चों की तो इस समय सनबीम स्कूल गाजीपुर में 42 बच्चे आर.टी.ई के तहत शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।