Azamgarh: आजमगढ़ के सलमान ने किया हैरान, नैनो कार को बना दिया विमान, देखने वाले बोले- मेरा देश जुगाड़ प्रधान

CAREER/JOBS LIFE STYLE

आजमगढ़: भारत एक कृषि प्रधान देश है। लेकिन, जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी में इजाफा हो रहा। वैसे-वैसे नए नए जुगाड़ का भी जन्म हो रहा है, इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा कि भारत एक जुगाड़ प्रधान देश है।

दरअसल, यूपी के आजमगढ़ में सलमान नाम के एक कारपेंटर ने अपने अद्भुत कलात्मक कौशल से एक नैनो कार को हेलीकॉप्टर में तब्दील कर दिया। हालांकि यह हेलीकॉप्टर सड़क पर चलता है, लेकिन कार में सफर करने वाले लोगों को यह उड़ने का अहसास देता है।

सलमान ने कहा कि इसे बनाने में चार महीने का समय लगा है। मैंने ऐसा हेलिकॉप्टर बनाया है जो सड़क पर दौड़ता है। इसे बनाने में चार महीने लगे। इसकी कीमत 3 लाख रुपए  है। यह अब उच्च मांग में है। मेरे द्वारा डिजाइन किए गए इस हेलीकॉप्टर को देखने के लिए लोगों की दिलचस्पी है। सलमान ने कहा कि कई लोग सड़क पर इकट्ठा होकर इसे अजीबोगरीब तरीके से देखते हैं। भले ही नाम नैनो कार है, इसे हेलीकॉप्टर के रूप में डिजाइन करने के बाद, यह आपको ऐसा महसूस कराता है जैसे आप हवा में उड़ रहे हैं।