100 बेड में ही मिलेगी सुरक्षित प्रसव और ऑपरेशन की सुविधा

स्थानीय समाचार

100 बेड में ही मिलेगी सुरक्षित प्रसव और ऑपरेशन की सुविधा

जिला संवाददाता अनिल कनौजिया 

बाराबंकी: सौ शैय्या युक्त संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में और उसके आसपास गांवों की महिलाओं के सुरक्षित प्रसव,ऑपरेशन व चिकित्सकीय परामर्श के लिए जिला मुख्यालय सहित लखनऊ आदि की दौड़ नहीं लगानी पड़े़गी न ही उनको किसी निजी चिकित्सालय में ज्यादा फीस अदा करने का झंझट रहेगा।

अब स्थानीय तहसील मुख्यालय पर ही आपरेशन की व्यवस्था हो गई वह भी सरकारी दर पर।ये सब सुविधाएं स्थानीय सौ शैय्या युक्त संयुक्त स्वास्थ्य केंद्र सिरौलीगौसपुर पर मिलेंगी। 100 बेड पर बेहतर आपरेशन की व्यवस्था कर दी गई है। यह व्यवस्था होने से आमजन को राहत मिलेगी। अब तक बड़े ऑपरेशन के लिए या तो मरीजों व उनके तीमारदारों को बाराबंकी या लखनऊ के चक्कर काटने पड़ते थे। कई बार दौड़ भाग में महिला व उसके गर्भ में पल रहे नवजात की जान पर भी बन आती थी।

सौ शैय्या युक्त चिकित्सालय में कुशल महिला स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.शिखा विनायक, स्त्री रोग चिकित्सक डॉ तथीर फातिमा,व डॉ अल्का,एनस्थीसिया के लिए सीएमएस डा ए के सिन्हा, व डॉ इक़बाल अहमद, डॉ गौरव कृष्णा वहीं आर्थोपेडिक सर्जन डॉ अविनाश उपाध्याय व डॉ अजय प्रियदर्शी, डॉ अजीत सिंह इएनटी विशेषज्ञ,नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ हसन सलीम , दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ रामकुमार, जनरल सर्जन डॉ नीरज वर्मा, डॉ एम के गुप्ता, डॉ धीरेन्द्र पटेल,बाल रोग विशेषज्ञ डॉ स्मृति अहूज़ा सहित आदि अनुभवी डाक्टर मौजूद हैं।