बाइक रैली में जमकर उड़ाई गयी नियमों की धज्जियां।
बाइक रैली के दौरान काफी देर तक फंसी रही एंबुलेंस
ब्यूरो प्रमुख बाराबंकी
बाराबंकी सिरौलीगौसपुर।
योगी सेवक नीरज शर्मा द्वारा यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए तिरंगा रैली निकाली गई जिसकी लोगों में तरह तरह की जन चर्चाएं हो रही हैं।
योगी सेवक नीरज शर्मा ने विकसित भारत तिरंगा यात्रा रैली पारिजात धाम से निकाली रैली में शामिल सारे लोगों ने यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई।
रैली में शामिल लोगों ने हेलमेट तक लगाना मुनासिब नहीं समझा रैली के दौरान एंबुलेंस भी सड़क जाम के चलते फंसी हुई दिखाई दी जिसकी लोगों के बीच खूब जन चर्चाए हुई ।
लोगों ने चर्चा करते हुए कहा कि एक तरफ़ बाराबंकी पुलिस व अधिकारी लगातार हेलमेट लगाकर गाड़ी चलाने के दिशा निर्देश समय समय पर देते रहते हैं लेकिन जब ऐसे लोग नियम व कानून की धज्जियां उड़ाते हैं तो उनपर कार्यवाही करने वाला कोई नही होता है।
रैली में किसी भी मोटरसाइकिल चालक ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। रामनगर विधानसभा क्षेत्र में योगी जी के भेष में घूम रहे नीरज शर्मा अपने आपको योगी सेवक कहते नज़र आ रहे हैं, जिससे क्षेत्र के जन सामान्य लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।