आज़मगढ़
संवाददाता : जितेन्द्र मौर्या
प्रेसनोट
रूट डायवर्जन
मा0 मुख्यमंत्री (उ0प्र0) का दिनांक-04.08.2022 को जनपद आजमगढ़ में आगमन/भ्रमण का कार्यक्रम प्रस्तावित है, उक्त कार्यक्रम के दृष्टिगत सुव्यवस्थित व सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु दिनांक-04.08.2022 को प्रातः06.00 बजे से कार्यक्रम समाप्तितक निम्न रूट डायवर्जन किया जाना है ।
बड़े वाहन/ट्रक और डीसीएम का डायवर्जन
1. जो बड़े वाहन, ट्रक और डीसीएम वाराणसी व जौनपुर की तरफ से आजमगढ़ आ रहे वह मुहम्मदपुर से फरिहा, फरिहा से निजमाबाद, निजामाबाद से तहबरपुर होते हुए मदुरई, मदुरई से सेंहदा (कन्धरापुर),सेंहदा से बिलरियागंज,बिलरियागंज से जीयनपुर, जीयनपुर से होते हुए अपने गंतव्य को जायेगें ।
2. जो बड़े वाहन, ट्रक और डीसीएम मऊ की तरफ से आयेगें वह हाईडिल चौराहा (सिधारी) से छतवारा, छतवारा चौराहे से हुसैनगंज तिराहा, हुसैनगंज तिराहा से बेलईसा तिराहे से होते हुए अपने गंतव्य को जायेगें ।
3. जो बड़े वाहन, ट्रक और डीसीएम गोरखपुर कि तरफ से आ रहे है वो वाहन जीयनपुर से मुबारकपुर, मुबारकपुर से सठियांव चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जायेगें ।
मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार का आई0टी0आई0 बलरामपुर थाना कोतवाली मे कार्यक्रम स्थल में आने वाले बसों/चार पहिया वाहन का रुट निम्न होगा ।
1. जो बसे/चार पहिया वाहन रानी की सराय के तरफ रेलवे स्टेशन के तरफ से आयेगीं व पहलवान तिराहा होते हुय हरवंशपुर तिराहा से आर0टी0ओ0 तिराहा कार्यलय होते हुये भदुली पुल के दाहिने से फोर-लेन होते हुये भवरनाथ चौराहे से जुनैदगंज ,हाफिजपुर चौराहा से होते हुये कार्यक्रम स्थल तक जायेगीं .
2. जो बसे/चार पहिया वाहन जहानागंज ,छतवारा की तरफ से आयेगीं वो हाइडिल चौराहा से बैठौली तिराहा, हाफिजपुर चौराहा से होते हुये कार्यक्रम स्थल को जायेगीं ।
3. जो बसे /चार पहिया वाहन मुबारकपुर की तरफ से आयेगीं वो बसे बैठौली तिराहा सेहाफिजपुर चौराहा से होते हुये कार्यक्रम स्थल को जायेगीं ।
4. जो बसे /चार पहिया वाहन अतरौलिया/कन्धरापुर की तरफ से आयेगीं वो भवरनाथ से जुनैदगंज,हाफिजपुर चौराहा से होते हुये कार्यक्रम स्थल को जायेगीं ।
5. जो बसे /चार पहिया वाहन जीयनपुर की तरफ से आयेगीं वो हाफिजपुर चौराहा से होते हुये कार्यक्रम स्थल को जायेगीं ।
आजमगढ़ से जाने व आने वाले रोडवेज बसों का निम्न रुट होगा
1. वाराणसी व जौनपुर की तरफ जाने वाले रोडवेज बसें आजमगढ़ रोडवेज से बागेश्वर चौराहा, हरवंशपुर तिराहा, पहलवान तिराहा से रेलवे स्टेशन तिराहा होते हुये अपने गंतव्य को जायेगीं । वाराणसी व जौनपुर की तरफ से आने वाले रोडवेज बसें पहलवान तिराहा, हरवंशपुर तिराहा, बागेश्वर चौराहा से होते हुये रोडवेज परिसर मे जायेगीं ।
2. मऊ/गाजीपुर कि तरफ जाने वाले रोडवेज बसें आजमगढ़ रोडवेज से बागेश्वर चौराहा,हरवंशपुर तिराहा, पहलवान तिराहा, नरौली तिराहा होते हुये अपने गंतव्य को जायेगी । मऊ/गाजीपुर कि तरफ आने वाले रोडवेज बसें नरौली तिराहा, पहलवान तिराहा,हरवंशपुर तिराहा, बागेश्वर चौराहा से होते हुये रोडवेज परिसर मे जायेगीं ।
3. गोरखपुर कि तरफ जाने वाले रोडवेज बसें आजमगढ़ रोडवेज से बागेश्वर चौराहा,हरवंशपुर तिराहा, पहलवान तिराहा, नरौली तिराहा, बैठौली तिराहा, हाफिजपुर चौराहा से जीयनपुर होते हुये अपने गंतव्य को जायेगी । गोरखपुर कि तरफ आने वाले रोडवेज बसें हाफिजपुर चौराहा,बैठौली तिराहा,नरौली तिराहा, पहलवान तिराहा,हरवंशपुर तिराहा, बागेश्वर चौराहा से होते हुये रोडवेज परिसर मे जायेगीं ।
4. लखनऊ कि तरफ जाने वाले रोडवेज बसें आजमगढ़ रोडवेज से बागेश्वर चौराहा, पहलवान तिराहा, नरौली तिराहा, बैठौली तिराहा, हाफिजपुर चौराहा, भँवरनाथ से सेंहदा (कन्धरापुर) होते हुये अपने गंतव्य को जायेगी । लखनऊ कि तरफ आने वाले रोडवेज बसें भँवरनाथ, हाफिजपुर चौराहा,बैठौली तिराहा,नरौली तिराहा, पहलवान तिराहा,हरवंशपुर तिराहा, बागेश्वर चौराहा से होते हुये रोडवेज परिसर मे जायेगीं ।
आजमगढ़ से जाने व आने वाले प्राइवेट बसों का निम्न रुट होगा
1. वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर,मऊ की तरफ आने व जाने वाले सभी प्राइवेट बसें नरौली तिराहा तक आयेगें,तथा पुनः उसी मार्ग से अपने गंतव्य को जायेगें ।
2. गोरखपुर,अम्बेडकरनगर कि तरफ से आने वाले सभी प्राइवेट बसें भँवरनाथ, हाफिजपुर चौराहा,बैठौली तिराहा,नरौली तिराहा तक आयेगें,तथा पुनः उसी मार्ग से अपने गंतव्य को जायेगें ।
अपर पुलिस अधीक्षक,यातायात
जनपद- आजमगढ़