लोक निर्माण विभाग की लापरवाही से हो रही सड़क दुर्घटना

स्थानीय समाचार

संवाददाता- नीरज शुक्ला (रामनगर बाराबंकी),  सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मानक विहीन पुल बनाकर ठेकेदारों द्वारा सरकारी धन का खूब बंदरबांट किया गया जिसके कारण पुल बहुत जल्द ही जर्जर हो गया और तो और मामला संज्ञान में होने के बावजूद भी लोक निर्माण विभाग की बड़ी लापरवाही के चलते पिछले कई महीनो से जर्जर पुल की मरम्मत न किए जाने के चलते क्षेत्र में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है।

बताते चले कि मरकामऊ से चौकाघाट जाने वाले सड़क मार्ग पर ग्राम सिलौटा के समीप ठेकेदारों द्वारा मानक विहीन पुल बनाया गया पुल समय से पहले ही काफी जर्जर हो गया है जिसकी विभाग द्वारा मरम्मत न करवा कर इस मार्ग के दोनों तरफ हाइट गेज लगाकर भारी वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है जिसके चलते भारी वाहन इस मार्ग से न गुजर कर कस्बा रामनगर होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंचते हैं। नगर के अंदर भीड़भाड़ वाले इलाकों में आए दिन बड़े वाहनों के चलते घण्टों जाम लगा रहता है


तथा आए दिन सड़क दुर्घटनाएं घटित हुआ करती है जिससे राहगीरों व नगरवासियों का जीना दुश्वार हो गया है।

तहसील मुख्यालय होने के चलते हजारों हजार लोगों का नित प्रति आवागमन होता है तथा कस्बे में कई इंटर कॉलेज डिग्री कॉलेज तथा तमाम छोटे विद्यालय संचालित हैं जिसमें भारी संख्या में छात्र छात्राएं पढ़ने के लिए इसी मार्ग से आती जाती है।

 

बीते दो दिनों में बड़े वाहनों से हुई सड़क दुर्घटना में एक बालिका सहित दो लोगों की जान चली गई है यह तो मात्र बानगी भर है विगत कई महीनो में सड़क हादसों में दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं तथा तमाम लोग काल के गाल में समा चुके हैं। आखिर कौन है जिम्मेदार?

 

इस तरफ के भीषण हादसों का जिम्मेदार लोक निर्माण विभाग बार-बार इस मामले से अपना मुहँ मोड़ लेता है जिसके कारण जनता में विभाग के प्रति आक्रोश दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है, क्षेत्रीय लोगों ने जनहित के मद्देनजर जिला अधिकारी सत्येंद्र कुमार से इस जर्जर पुल को शीघ्र ठीक करवाने की गुहार लगाई है।