मेहनगर, आजमगढ़
स्थानीय तहसील मेहनगर के सभागार में राजस्व निरीक्षक राम सिंह को भाव भीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उपजिलाधिकारी सन्त रंजन ने विदाई समारोह की अध्यक्षता कर रहे अपने राजस्व निरीक्षक व लेखपाल के साथ बैठकर विदाई समारोह में सहयोग दिया।संचालन लेखपाल संघ के अध्यक्ष अजय सिंह ने किया। इस अवसर पर शैलेन्द्र सिंह नायब तहसीलदार, जिला अध्यक्ष हरिद्वार सिंह लेखपाल संघ, पंकज अस्थाना, रमेश कुमार, भरत मिश्रा, बसन्तू राम, पंकज कुमार, गौरव कुमार, शौलेश यादव, रामप्यारे यादव, जितेंद्र सिंह, दिलीप कुमार ,शन्नि आदि लेखपाल संघ आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।
