सरस्वती शिक्षा मंदिर में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

स्थानीय समाचार

नीरज शुक्ला

रामनगर बाराबंकी

विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सरस्वती शिक्षा मंदिर में बड़े धूमधाम से 74वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस गणतंत्र दिवस के मौके पर बच्चों के द्वारा परेड कराया गया तत्पश्चात पूरे नगर में रैली निकाली गई उसके बाद विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लिया व विद्यालय के बच्चों के द्वारा भव्य झांकी का नज़ारा देखने को मिला। विद्यालय के प्रबंधक प्रमोद कुमार उपाध्याय के द्वारा ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गयी।

इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अमिता वर्मा, अध्यापको में चंद्रमौल त्रिपाठी, राजेश तिवारी,राधेश्याम तिवारी व दूर-दरार से आये हुए अतिथिगड़ और काफी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।