राघवेंद्र मिश्रा
देवा (बाराबंकी)
घर में अकेली मूक बधिर महिला के साथ एक व्यक्ति ने दुष्कर्म कर डाला। वारदात को अंजाम देकर आरोपित फरार हो गया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा गया है।
देवा थाना के एक गांव की रहनी वाली मूकबधिर महिला 27 सितंबर को घर पर अकेली थी। उनका पति एक रिश्तेदार के यहां वैवाहिक कार्यक्रम में गए थे। महिला को अकेला जान सिसवारा गांव का शिव बालक घर में घुस गया और महिला के साथ दुष्कर्म किया। मूकबधिर होने के कारण वह चिल्ला नहीं सकी, लेकिन विरोध करती रही। वारदात को अंजाम देकर आरोपित धमकी देकर चला गया।लौटे पति को जब वारदात की जानकारी हुई तो देवा थाना में तहरीर देकर मुकदमा लिखाया है। देवा थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह ने बताया कि आरोपित को जेल भेजा गया है।
