संवाददाता : मोनू भारती
मऊ जनपद के पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व में रानीपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की। चोरी और छिनैती के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस ने एक नाबालिग को गिरफ्तार किया, जो एक छीने गए मोबाइल फोन को बेचने की कोशिश कर रहा था। गिरफ्तार नाबालिग का नाम अनुपम चौहान है, जो रानीपुर थाना क्षेत्र का निवासी है। पुलिस ने उसे पूर्वाचल एक्सप्रेसवे अंडरपास गोकुलपुरा सड़क के किनारे से पकड़ा, जहां वह एक अज्ञात व्यक्ति को मोबाइल फोन बेचने की कोशिश कर रहा था। पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि उसने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था। पुलिस अब उसके अन्य साथी की तलाश में जुटी हुई है।
गिरफ्तार नाबालिग के विवरण:
नाम: अनुपम चौहान
उम्र: करीब 15 वर्ष
पता: रानीपुर थाना क्षेत्र, मऊ जनपद
पुलिस टीम:
उ0नि0 रामाज्ञा कुमार
का0 रणजीत यादव
का0 विकास सिंह
मुकदमा विवरण:
मु0अ0सं0 168/25 धारा 304(2)/317(2) बीएनएस