ब्यूरो चीफ मोहम्मद असार खान
मऊ
जिला कृषि अधिकारी सोम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि कृषकों को उनकी जोत कृषित भूमि के आधार पर संस्तुत मात्रा में गुणवत्तायुक्त उर्वरक उपलब्ध कराने हेतु उर्वरकों की ससमय व्यवस्था कराने उर्वरकों की बिक्री वितरण के साथ अन्य उत्पादों की टैगिंग रोकने, ओवररेटिंग तथा कालाबाजारी की सत्त निगरानी किये जाने हेतु अधोहस्ताक्षरी द्वारा जनपद के सदर एवं मुहम्मदाबाद तहसील के विकास खण्डों में औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कुल 15 उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर छापा डाला गया जिसमें 02 दूकानों को कारण बताओ नोटिस एवं 03 उर्वरक बिक्री केन्द्रों का उर्वरक विक्रय प्राधिकार पत्र निलम्बित कर दिया गया। साथ ही उर्वरक विक्रेताओ को निर्देशित किया गया कि किसानों को उचित दर पर बिना किसी अन्य उर्वरक उत्पाद की टैगिंग के डी०ए०पी० उपलब्ध करायी जाए। साथ निर्देशित किया गया कि यदि किसी उर्वरक विक्रेता द्वारा अ धिक दर उर्वरक की बिक्री की जाती है तो उनके विरुद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के सुसंगत धाराओं में कार्यावाही करते हुए विक्रेता का जारी उर्वरक विक्रय प्राधिकार पत्र को निरस्त कर दिया जायेगा