रायबरेली: विवाह का मंडप बना लड़ाई का मैदान , पुलिस की मौजूदगी में निभाई गई रस्में

स्थानीय समाचार

लालगंज/ रायबरेली: कोतवाली क्षेत्र के जगतपुर भिचकौरा गांव में बारातियों और गांव वालों के मध्य हुई मारपीट के चलते पुलिस की देखरेख में विवाह संपन्न हुआ है। विवाह होने के बाद सुबह दूल्हा-दुल्हन और बाराती लालगंज कोतवाली पहुंचे। जहां उन्होंने कोतवाल शिवशंकर सिंह से मिलकर आप बीती बताते हुए कार्रवाई की मांग की।

मिली जानकारी के अनुसार पूरे भूपसिंह मजरे रौतापुर के रामस्वरूप के पुत्र अजय पाल की बारात सोमवार को जगतपुर भिचकौरा निवासी राजाराम के यहां आई हुई थी। अजय पाल के चाचा धनपत पुत्र विश्वनाथ ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि जनवासे में जलपान के बाद जैसे ही अगवानी होने लगी। कन्या पक्ष की तरफ से घोड़ा नचाने वाला बार-बार घोड़े को बारातियों के बीच में ले जाता था। जिसको लेकर बारातियों ने नाराजगी जताई थी। नाराजगी जताने पर घुड़सवार गाली गलौज करने लगा और विवाद बढ़ गया। विवाद बढ़ने पर घुड़सवार के और साथी गांव से आ गए और बारातियों को चाबुक से जमकर मारा पीटा। साथ ही बोलेरो जीप को भी तोड़ दिया। सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस और लालगंज कोतवाली फोर्स मौके पर पहुंची तो झगड़ा करने वाले भाग निकले। लालगंज पुलिस ने अपनी मौजूदगी में विवाह संपन्न कराया। मारपीट की घटना में जितेंद्र कुमार ,आलोक कुमार, अमित कुमार, प्रवीण कुमार, मुकेश ,अंकुश आदि को चोटे आई हैं। मामले में वादी पक्ष से धनपत ने जगतपुर भिचकौरा गांव के अंकित कुमार, कमलेश कुमार, सचिन कुमार, अमित कुमार, सुमित कुमार, रोहित और चंदन के खिलाफ लालगंज पुलिस को शिकायती पत्र दिया है। हालांकि दिन भर थाने के बाहर भीड़ लगी रही और सुलह समझौते की बात होती रही थी।

बांदा: बेटी के हाथ पीले करने से पहले उठ गया पिता का साया, शादी तय होने के बाद नहीं हो पा रहा था रुपयों का इंतजाम…