बाराबंकी
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में संगठित होकर अपराध करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गैंगस्टर एक्ट के तहत इनके द्वारा अपराध से स्वयं एवं परिजनों के नाम पर अर्जित चल/अचल सम्पत्तियों को जिलाधिकारी बाराबंकी के आदेश के अनुक्रम में जब्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना जैदपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 212/2023 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त/गिरोह सरगना मुनव्वर पुत्र यासीन निवासी राजा कटरा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी, अपने गिरोह के सक्रिय सदस्य जासिम पुत्र जलीस निवासी मोहल्ला हटिया कस्बा सिद्धौर थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी के साथ मिलकर विगत 20-22 वर्षों से आर्थिक व भौतिक एवं दुनियावी लाभ हेतु अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त हैं। गिरोह द्वारा अवैध तरीके से की जा रही मादक पदार्थ की तस्करी जैसे आपराधिक कृत्यों से आम जनमानस के जीवन में संकटापन्न की स्थिति उत्पन्न किये जाने के साथ ही साथ युवा वर्ग को नशे की लत में डालकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जिससे आम जनमानस अपने बच्चों को असुरक्षित महसूस कर रहा है। इस संगठित गिरोह के द्वारा कारित किये जा रहे आपराधिक कृत्यों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु अभियुक्त मुनव्वर उपरोक्त द्वारा स्वयं व परिजनों/मित्र/नौकर के नाम पर अर्जित की गई चल/अचल सम्पत्ति कीमत लगभग 05 करोड़ 77 लाख रुपये को थाना जैदपुर/सफदरगंज पुलिस द्वारा चिन्हित कर जिला मजिस्ट्रेट बाराबंकी को आख्या प्रेषित की गई जिसके आधार पर अन्तर्गत धारा 14(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत श्रीमान जिला मजिस्ट्रेट बाराबंकी द्वारा निर्गत आदेश के क्रम में राज्य के पक्ष में कुर्क किये जाने हेतु आदेश निर्गत किया गया है।
कुर्क किये जाने हेतु सम्पत्ति का विवरण- (कुल सम्पत्ति की कीमत 05 करोड़ 77 लाख रुपये (5,77,00,000/-रुपये)
1- ग्राम सुरसंडा परगना व तहसील नवाबगंज जनपद बाराबंकी में स्थित एक अदद आवासीय भूखण्ड गाटा सं0 3119,3120 रकबा 0.294 हेक्टेयर के आंशिक भाग पर एक कम्पलेक्स का निर्माण कराया गया- कीमत लगभग- 5,50,00,000/- रुपये (गिरोह सरगना के मित्र मो0 सईद के नाम पर)
2- ग्राम पल्हरी परगना प्रतापगंज व तहसील नवाबगंज जनपद बाराबंकी में स्थित एक अदद भूखण्ड (आवसीय प्लाट) गाटा सं0 1759 ग मि0 रकबा 0.324 हेक्टेयर के आंशिक भाग पर निर्मित 05 अदद दुकान कीमत लगभग- 27,00,000/- रुपये (गिरोह सरगना के मित्र मो0 सईद व उसकी पत्नी नसीम बानो व स्वयं की पत्नी मजहरी बानो के नाम पर)
बता दें कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना मुनव्वर उपरोक्त की चल/अचल सम्पत्ति कीमत लगभग 16 करोड़ 13 लाख रुपये को धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत पूर्व में ही कुर्क किया जा चुका है।
बाराबंकी पुलिस द्वारा लगातार मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उनके द्वारा अपराध से धनोपार्जन कर अर्जित की गयी चल/अचल सम्पत्ति को चिन्हित कर राज्य के पक्ष में कुर्क कराए जाने हेतु कार्यवाही प्रचलित है।
