संवाददाता आशीष सिंह राठौड़एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने कहा कि गोरखपुर जिले के टॉप-10 बदमाशों पर दर्ज केस की सूची तैयार कर पुलिस चार्जशीट दाखिल कर रही है। नए केस में साक्ष्यों के साथ ही चार्जशीट दाखिल करने के साथ ही पुलिस को केस में पैरवी के लिए आदेश दिया गया है। इसकी निगरानी एडिशनल एसपी कर रहे हैं।
- गोरखपुर जिले के टॉप टेन में माफिया को आर्थिक चोट देने के बाद अब पुलिस कोर्ट से सजा दिलाने के लिए पैरवी भी करेगी। हर माफिया के तीन बड़े-बड़े केस की सूची तैयार कर ली गई है, जिसकी विवेचना पूरी कर साक्ष्यों के साथ चार्जशीट दाखिल की जा रही है। इसके बाद कोर्ट में समय से साक्ष्य देने के साथ ही गवाह की गवाही पुलिस कराएगी, ताकि कोर्ट की कार्रवाई तेजी से आगे बढ़ सके। एडिशनल एसपी रैंक के अफसरों को इसका नोडल भी बनाया गया है, इसके पीछे की मंशा है कि नियमित निगरानी कर कोर्ट में पैरवी कर सजा दिलाई जा सके और माफिया को जेल के सलाखों के पीछे ही रखा जाए,
- जानकारी के मुताबिक, पहले सभी जिलों में टॉप बदमाशों की सूची तैयार की गई थी। लेकिन, कई ऐसे माफिया हैं, इस सूची में शामिल हैं, जिन्हें एक भी मुकदमे में कोर्ट से सजा नहीं हो पाई। इसके बाद एक बार फिर बार फिर माफिया के पुराने मामले सामने आने लगे। किसी ने जमीन के नाम पर रंगदारी मांगी तो किसी ने जमीन को कब्जा कर लिया। इस तरह के मामले सामने आने के बाद पुलिस ने सभी मामलों में केस दर्ज कर लिया।