IPL ड्यूटी के दौरान गायब मिले आठ पुलिस कर्मियों के खिलाफ जांच का आदेश

स्थानीय समाचार

लखनऊ: आईपीएल मैच के दौरान ड्यूटी से नदारद मिले आठ पुलिस कर्मियों को संयुक्त पुलिस आयुक्त (जेसीपी) कानून एवं व्यवस्था डॉ. उपेंद्र अग्रवाल ने अल्टीमेटम दिया है। साथ ही मामले को लेकर विभागीय जांच के आदेश दिये हैं। रिपोर्ट में दोषी मिलने पर वेतन कटने की कार्रवाई हो सकती है।

विदित हो कि गत सात अप्रैल को आईपीएल मैच के दौरान जेसीपी डॉ. उपेंद्र ने रात 11 बजे सुरक्षा व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान इकाना स्टेडियम के गेट नंबर-2 और 3 की बैरिकेडिंग ड्यूटी से आठ पुलिस कर्मी नदारद मिले थे।

इनमें गुडंबा थाने के एसआई प्रदीप सिंह और अर्पित गुप्ता, गुडंबा थाने के सिपाही सूरज यादव, बिजनौर थाने के सिपाही इंद्रजीत यादव, एसीपी काकोरी कार्यालय में तैनात सिपाही देवलाश कनौजिया व मनीष यादव और सुशांत गोल्फ सिटी की सिपाही लक्ष्मी देवी व शकुंतला देवी शामिल थीं।

सेवानिवृत्त होने के एक दिन पहले भी सरकारी कर्मचारी सालाना वेतनवृद्धि के हकदार: SC

पुन: लगाई जाएगी ड्यूटी, नदारद मिले तो होगा निलंबन
मामले में जेसीपी डॉ. उपेंद्र अग्रवाल ने मंगलवार को पत्र जारी करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिये। साथ ही कहा कि आरोपी पुलिस कर्मियों की आगामी मैच में फिर से ड्यूटी लगाई जाएगी। पर अगर इस बार वे ड्यूटी से नदारद मिले तो सीधे निलंबन की कार्रवाई होगी।

कब है वरुथिनी एकादशी? जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व