प्रधानमंत्री 10 मार्च को आजमगढ़ से पांच एअरपोर्टो के उड़ानों के लिए दिखाएंगे हरि झंडी, जाने आजमगढ़ से लखनऊ का कितना होगा किराया

Breaking CAREER/JOBS CRIME Education

आजमगढ़ । फ्लाई बिग एयरलाइंस ने लखनऊ से चित्रकूट, अलीगढ़, मुरादाबाद, श्रावस्ती व आजमगढ़ के लिए दस मार्च यह सेवा शुरू करेगी, एयरलाइन प्रशासन 19 सीटर का डी-हेवीलैंड डीएससी 6-400 एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल करेगा, टिकटों की बुकिंग फ्लाई बिग की वेबसाइट पर की जा रही है, चित्रकूट, आजमगढ़, अलीगढ़, मुरादाबाद व श्रावस्ती का सफर सिर्फ 1,048 रुपये में किया जा सकेगा,

 

आजमगढ़ सहित अन्य पांच एअरपोर्ट का जाने टाइम टेबल

 

आजमगढ़ के लिए सुबह 8.55 बजे उड़ान भरकर विमान 9.50 बजे पहुंचेगा, वहां से सुबह 10.10 बजे उड़ान भरकर विमान 11.10 लखनऊ पहुंचेगा, चित्रकूट की फ्लाइट सुबह 11.40 बजे उड़ान भरकर दोपहर 12.35 बजे पहुंचेगी, चित्रकूट से दोपहर 12.25 बजे उड़ान भरकर विमान दोपहर 2.05 बजे ललखनऊ पहुंचेगा, श्रावस्ती के लिए दोपहर सवा तीन बजे विमान उड़ान भरकर शाम चार बजे पहुंचेगा, वहां से शाम 4.20 बजे उड़ान भरकर फ्लाइट शाम 5.10 बजे लखनऊ पहुंचेगी, लखनऊ से मुरादाबाद की फ्लाइट सुबह 8.45 बजे उड़ान भरकर 10.05 बजे वहां पहुंचेगी। मुरादाबाद से सुबह 10.25 बजे उड़ान भरकर सुबह 11.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी। अलीगढ़ के लिए दोपहर 12.10 बजे उड़ान भरकर दोपहर 1.10 बजे विमान पहुंचेगा। वहां से दोपहर डेढ़ बजे उड़ान भरकर दोपहर 2.40 बजे लखनऊ पहुंचेगा।खनऊ