रामलीला कमेटी के कार्यालय का उद्घाटन सम्पन्न, युद्ध स्तर पर चल रही है तैयारी।

स्थानीय समाचार

रामलीला कमेटी के कार्यालय का उद्घाटन सम्पन्न, युद्ध स्तर पर चल रही है तैयारी।

संवाददाता उमाकांत विश्वकर्मा

बलिया: रसड़ा नगर की प्रसिद्ध श्री रामलीला कमेटी के कार्यालय का उद्घाटन आज बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। मेला मालिक श्री राम जी ‘स्टेट’ तथा संरक्षक व पूर्व चेयरमैन श्री बशिष्ठ नारायण सोनी ने फीता काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर अध्यक्ष श्री संतोष कुमार जायसवाल के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्रमुख रूप से उप संरक्षक श्री श्याम कृष्ण गोयल, महामंत्री श्री निर्मल कुमार पांडेय, उपाध्यक्ष श्री हरिश्चंद्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता, उपाध्यक्ष श्री इकबाल अंसारी, श्री अनिल सोनी, श्री बल्लू सोनी, राजू लोहा वाले, राजेश दादा तथा सभासद निशू सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने रामलीला आयोजन की भव्यता और परंपरा को बनाए रखने के संकल्प के साथ सभी को शुभकामनाएं दीं।