पारिवारिक कलह के कारण आत्महत्या करने जा रहे युवक को पीआरबी के जवानों ने समझा कर भेजा घर

स्थानीय समाचार

बाराबंकी
थाना मोहम्मदपुर खाला के अंतर्गत ग्राम दौलतपुर से एक युवक ने 112 नंबर पर सूचना दी कि वह पारिवारिक कलह के कारण आत्महत्या करने जा रहा है। सूचना पर पीआरबी 4462 पर नियुक्त कमांडर गवालिन्दर यादव, पायलट होमगार्ड प्रमोद वर्मा तत्काल मौके पर पहुंचे तथा उस युवक से दूरभाष के जरिये बात की तो युवक ने बताया कि वह पारिवारिक कलह से परेसान होने के कारण आत्महत्या करने जा रहा है।
पीआरबी 4462 के कर्मियों द्वारा सूझ-बूझ का परिचय देते हुए युवक से शालीनता व प्रेम पूर्वक बात करते हुए युवक को समझाया गया तथा युवक को घर आने हेतु कहा गया।
पीआरबी 4462 पर नियुक्त कर्मियों के त्वरित रिस्पॉन्स/सेवाभाव व बड़ी सूझ-बूझ के साथ युवक को बचाया गया तथा युवक के परिजनों व आम जनमानस द्वारा पीआरबी कर्मियों की भूरी भूरी प्रशंसा की गई।