नीरज शुक्ला/ रामनगर बाराबंकी: विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्राम प्रधान संघ ने ब्लाक मुख्यालय पर धरना शुरू कर दिया है। धरने की सूचना पाकर उप जिलाधिकारी रामनगर पवन कुमार कोतवाल रत्नेश पांडेय दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। और प्रधानों की समस्याएं सुनकर उच्चाधिकारियों को अवगत कराने की बात कही लेकिन ग्राम प्रधान नहीं मानें इसके बाद ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी ने भी धरना स्थल पर पहुंचकर ग्राम प्रधानों की समस्याओं का निराकरण करायें जाने का आश्वासन दिया लेकिन बात नहीं बनी।
प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष रामकुमार मिश्रा की अगुवाई में शुरू हुए धरने में प्रधानों ने मनरेगा कार्यो में कराए गए पक्के कार्यों का एफटीओ क्रमवार बनवायें जाने गौशाला आदि के लंबित भुगतान तत्काल करायें जाने डिमांड लगायें जाने। समस्त ग्राम पंचायत मे साठ चालीस के रेशियों में पक्के काम कराए जाने। आई डी एस्टीमेट ग्राम पंचायत की मांग के अनुरूप निर्गत किए जाने। मनरेगा कार्यों का पक्का भुगतान क्रमश करायें जाने राजस्व गांवों में सफाई कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करने। बाढ़ प्रभावित गांवों को प्राथमिकता दिए जाने मनरेगा कार्यो के समस्त कार्यों की फीडिंग करायें जाने जियो टैग समय से रिसीव किये जाने की मांगे रखी है। उप जिलाधिकारी पवन कुमार ने बताया ग्राम प्रधानों की समस्याओं से संबंधित 10 सूत्रीय मांग पत्र मिला है जिसे निराकरण के लिए उच्च अधिकारियों को भेजा जा रहा है।