गाजीपुर दिनांक-21-02-23
संवाददाता; पुनित कुमार त्रिपाठी
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की बोर्ड की परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह में प्राचार्य व प्रबंधक व फर्जी परीक्षार्थी समेत 13 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से है। जहां दुल्लहपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की बोर्ड की परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह में प्राचार्य व प्रबंधक व फर्जी परीक्षार्थी समेत 13 आरोपी को गिरफ्तार करने में दुल्लहपुर पुलिस को सफलता हाथ लगी है जिलाधिकारी आर्यखा अखौरी व पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के द्वारा इन दिनों चल रही इंटरमीडिएट और हाईस्कूल के बोर्ड की परीक्षाओं को नकल विहीन व शुचिता पूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु दिए गए आदेशों निर्देशों के क्रम में मुखबिर की सूचना पर दुल्लहपुर पुलिस स्वाट टीम सर्विलांस टीम के द्वारा नकल कराने वाले गिरोह के प्राचार्य प्रबंधक व फर्जी परीक्षार्थी समेत 13 आरोपियों के खिलाफ 419 / 420/467/468/471/120B व 3/4/7/10 उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1988 तथा 35 / 42 आधार कार्ड वित्तीय और अन्य सब्सिडी लाभ और सेवाओं के लक्षित वितरण अधिनियम 2016 थाना दुल्लहपुर में अभियोग पंजीकृत किया गया है पुलिस ने बताया कि एक मौके से फरार हो गया जो पकड़े गए हैं उनको गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है