हेलमेट पहनाकर पुलिस ने बताये सड़क सुरक्षा के नियम

स्थानीय समाचार

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। मिशन शक्ति 5,0 के तहत कस्बा बदोसरांय चौराहे पर पुलिस उपाधीक्षक रामनगर गरिमा पंत की मौजूदगी में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बदोसरांय अजीत कुमार विद्यार्थी पुलिस कर्मियों के साथ टोल फ्री नम्बरों की जानकारी दी एंव बाइक चालक महिला को हेल्मेट पहनाकर सडक सुरक्षा के नियम बताए।

कहा आप सभी लोग हेलमेट लगाकर ही गाड़ी चलायें जिससे आप लोग सुरक्षित रहें।

 

गुरुवार को कस्बा बदोसरांय चौराहे पर बदोसरांय प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार विद्यार्थी, लक्ष्मीकांत तिवारी,हिमांशु पाण्डेय,नेहा,खुशबू, रवि सरोज शोभा आदि ने क्षेत्राधिकारी रामनगर गरिमा पंत की मौजूदगी में महिलाओं व बालिकाओं को महिला हेल्पलाइन 1090, आपातकालीन नम्बर 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102,तथा एम्बुलेंस 108 के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी दी।

प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार विद्यार्थी ने महिलाओं एंव बालिकाओं को आत्मरक्षा के प्रति सजग रहने सोशल मीडिया का सुरक्षित उपयोग करने और किसी प्रकार की समस्या या उत्पीड़न की स्थिति में में तुरन्त हेल्पलाइन नम्बरों से सम्पर्क करने को प्रेरित किया।इस मौके पर‌ उप निरीक्षक हिमांशु पाण्डेय लक्ष्मीकांत तिवारी सालिक राय,रवि सरोज आशीष सिंह, प्रहलाद यादव समेत पुलिस टीम मौजूद रही।