सेक्स रैकेट की सूचना पर पुलिस ने होटल पर मारा छापा

स्थानीय समाचार

मसौली-बाराबंकी: सेक्स रैकेट की सूचना पर आज बुधवार को क्षेत्राधिकारी सदर की अगुवाई में पुलिस ने लखनऊ-अयोध्या हाईवे के किनारे स्थित एक होटल पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान होटल में हड़कंप मच गया और कुछ जोड़े खिड़कियों से कूद कर फरार हो गए। होटल के कमरों से मिले आधा दर्जन से अधिक युवक व युवतियो को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ करी। जांच में सभी युवक युवतियां बालिग पाए जाने पर पुलिस ने सभी को हिदायत देकर छोड़ दिया।

होटल में सेक्स रैकेट चलने की शिकायत पर आज बुधवार को क्षेत्राधिकारी सदर सुमित त्रिपाठी ने प्रभारी निरीक्षक सफदरगंज सुधीर कुमार सिंह एवं महिला थानाध्यक्ष के साथ सफदरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अयोध्या लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम बरियारपुर मोड के निकट स्थित गीता होटल एवं रेस्टोरेंट पर छापेमारी की। पुलिस की छापेमारी से होटल में हड़कंप मच गया। होटल के पिछले हिस्से में बने कमरों की खिड़की से कूद कर कुछ युवक व युवती भाग निकले। पुलिस द्वारा होटल में बने कमरों की जांच पड़ताल में अलग अलग कमरों से आधा दर्जन से अधिक लड़के और लड़कियां बरामद हुए।क्षेत्राधिकारी सदर सुमित त्रिपाठी ने बताया कि होटल मे पकड़े गये सभी युवक व युवती 18 वर्ष से अधिक उम्र के थे। सभी अपनी मर्ज़ी से वहां आये थे और होटल मे सभी के आधार कार्ड लगे हुए थे। बरामद युवक युवतियों की स्वयं सेवी संस्थाओ के कार्यकर्ताओं से काउंसलिंग कराने के बाद हिदायत देकर उन्हें छोड़ दिया गया है। साथ ही होटल संचालक को हिदायत दी गयी है कि दोबारा इस तरह के गलत काम हुए तो होटल का लाइसेंस निरस्त करते हुए कार्यवाही की जायेगी।सीओ सदर सुमित त्रिपाठी ने बताया कि होटल एव रेस्टोरेंट संचालको की मीटिंग कर सीसीटीवी कैमरे लगवाने एवं आने वाले वाहनो की इंट्री करने के लिए निर्देशित किया जाएगा। इसके आलावा पुलिस द्वारा रेण्डम चेकिंग भी की जायेगी।