मोहम्मदाबाद गोहाना में पुलिस को मिली एक बड़ी सफलता।

Breaking

             संवाददाता मोनू भारती
                         मऊ
मुहम्मदाबाद गोहना। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बाइक चोर गिरोह के दो किशोर सदस्यों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर विभिन्न जगहों से चोरी की गई चार बाइक और एक बाइक का इंजन बरामद किया है। पूछताछ में दोनों ने क्षेत्र के विभिन्न स्थान से बाइक चोरी की बात कबूल किया। पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों को न्यायालय चालान कर दिया।
इस बारे मे कोतवाली में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉक्टर अजय विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में चोरों लुटेरों और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान शनिवार को प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में अतरारी चुंगी के निकट वाहन चेकिंग की जा रही थी। इस बीच परासखांड की तरफ से एक बाइक पर सवार दो युवक आते दिखाई दिए। पहले ही मुखबिर की सूचना पर पुलिस चौकन्ना थी। निकट आने पर दोनों युवकों को रोका गया और उनसे पूछताछ की गई तो बाइक चोरी की निकली। कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि 26 जनवरी को वलीदपुर स्थित बीएमडी कॉलेज के सामने से एक बाइक चोरी किया था। इसके अलावा करहा आदि स्थानों से में भी पूर्व में बाइक चोरी किया है। बताया कि उसका इंजन और अन्य पार्ट अलग-अलग निकाल कर भेज देते हैं। दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने विभिन्न स्थानों से चोरी की चार बाइक और एक बाइक का इंजन बरामद किया। पकड़े गए अभियुक्तों में मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के पारासखान गांव निवासी विशाल यादव पुत्र अशोक यादव उम्र 17 वर्ष और इसी गांव का मनीष यादव पुत्र राजेंद्र यादव उम्र 16 वर्ष के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान किया गया। पुलिस टीम में उदय प्रकाश यादव, शशांक कुमार, विवेक सिंह, प्रदीप मिश्रा, उप निरीक्षक राज नारायण पांडे, अनुराग यादव, बिलाल, मंजीत यादव आदि शामिल रहे।