संवाददाता : गोपाल पाण्डेय
गाजीपुर । जखनिया विधायक बेदी राम के प्रतिनिधि अरविंद राम और पीयूष राम के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है । तहरीर के अनुसार बभनौली चट्टी से खुटहन प्राथमिक पाठशाला संपर्क मार्ग पर pwd द्वारा नवीनकरण का कार्य हो रहा था की शुक्रवार दोपहर जखनिया विधायक के प्रतिनिधि अरविंद राम और पीयूष राम मौके पर पहुंचकर सड़क को उखड़ने लगे जब संबंधित जेई के द्वारा प्रतिनिधि को ऐसा करने से रोका गया तो पीयूष राम ने गाली गलौज देते हुए जानलेवा हमला व मारपीट किया गया। और मोबाइल भी छीन लिया गया। बाद में मोबाइल वापस कर दिया। विधायक के प्रतिनिधि जिस स्कॉर्पियो से मौके पर पहुंचे थे। उस पर विधायक लिखा हुआ था और बिना नंबर की गाड़ी थी। जनपद में यह पहला ऐसा वाक्य नहीं हुआ है कभी विधायक बेदी राम सुर्खियों में बने रहते हैं तो वहीं अब उनके प्रतिनिधि सुर्खियां बटोर रहे हैं। मालूम हो कि विधायक के प्रतिनिधि पियूष राम पर थाने में दूसरी बार मुकदमा दर्ज हुआ है। वीरेन्द्र कुमार अवर अभियंता के तहरीर पर पुलिस ने संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है ।
