नीरज शुक्ला (संवाददाता रामनगर बाराबंकी)
उड़ीसा प्रांत के एक 22 वर्षीय मजदूर का खून से लथ-पथ शव पुवाल के ढेर में ढके होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए कई लोगों को हिरासत में लेकर सघन जांच पड़ताल कर रही है।
थाना क्षेत्र के ग्राम दादौर स्थित चंदेल ब्रिक फील्ड पर ईट पथाई का काम उड़ीसा के दर्जनों मजदूर करते हैं।
ग्राम कांप फतेउलापुर के एक खेत मे सभी मजदूर झोपड़ी बनाकर परिवार सहित रहकर ईट पथाई का कार्य करते हैं।
वहां पर मौजूद मजदूरों ने बताया कि बीते बुधवार को सभी मजदूर ग्राम ददौरा मे मेला देखने गए थे, देर शाम सभी मजदूर वापस आ गए लेकिन छोटू व प्रत्यूष देर रात तक नहीं पहुंचे तो उनकी खोजबीन शुरू की।
इस दौरान पास के एक बाग में लगे पुआल के ढेर में एक युवक का शव देखा गया जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।
पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय ने शव को कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान 22 वर्षीय प्रत्यूष पुत्र बेलार निवासी ग्राम मांडो सीली वार्ड नंबर एक खटियार रोड थाना व जिला नुआपड़ा उड़ीसा के रूप में हुई है। जो ईट भट्टा पर कार्य करता था।
लोगो ने बताया की प्रत्यूष अकेला रहता था,मित्रों के साथ मेला देखने गया था जिसका शव मिला है।
इस सम्बन्ध में रामनगर कोतवाल ने बताया कि कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।