चोरी की दो घटनाओं का खुलासा कर पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

स्थानीय समाचार

नीरज शुक्ला/ रामनगर बाराबंकी:  रामनगर प्रभारी निरीक्षक रत्नेश पांडेय द्वारा मैनुअल इंटेलीजेन्स के आधार पर चोरी की दो घटनाओं का खुलासा करते हुए दो शातिर चोर वितुल कुमार पुत्र लालजी व जैद पुत्र निजामुद्दीन निवासीगण ग्राम नबीगंज थाना फतेहपुर को सुढियामऊ तकिया मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है। इन चोरों के कब्जे से चोरी किए गए एक गैस सिलण्डर,एक टेबल फैन,तीन सीलिंग फैन,दो गैस चूल्हा, एक तवा, दो जंजाल,एक कढ़ाई,चार भगौना, दो परात,नौ प्लेट,दो जग,दो चम्चा, दो कटोरी,चार गिलास,एक कप,एक कुकर,एक फ्राई पैन,दो स्पीकर,एक स्टील की बाल्टी,एक गैस लाइटर,एक कट्टी चावल, घटना कारित करने में प्रयुक्त एक सब्बल व चोरी से सम्बन्धित पच्चीस सौ रुपये नकद व एक अवैध चाकू बरामद किया है।

प्राप्त विवरण के अनुसार शातिर चोरों द्वारा गांव/कस्बों में रेकी करने के पश्चात चोरी की घटना कारित की जाती है। चोरों ने बीते पच्चीस जुलाई को ग्राम दलसराय में एक दुकान से जेनरेटर खोल कर कापर का तार व बेल्डिंग मशीन चोरी की गई थी जिसे बेंचकर प्राप्त रुपयों को आपस में बांट लिया था। उक्त सम्बन्ध में रामनगर थाने पर मुकदमा भी पंजीकृत है तथा चोरों द्वारा बीते मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय बिलौली पूरे लोकईपुर से किचन का सामान व पंखा आदि चोरी किया गया था। उक्त संबंध में मुकदमा पंजीकृत है।

प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत