संवाददाता : रिंकू सिंह
सगड़ी। जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने दहेज़ हत्या के आरोपित दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पिता ने जीयनपुर कोतवाली पर पति व सास पर दहेज़ हत्या का मुक़दमा दर्ज कराया था,जिसमें जीयनपुर पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार जीयनपुर कोतवाली के एसआई सुरेन्द्र प्रताप ने पुलिस बल के साथ दहेज़ हत्या के आरोपित दो अभियुक्त पति सूरज पुत्र नथुनीलाल व सास चनरमी देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। विदित हो कि रविवार को सरोज पुत्री रामचंद्र निवासी रौनापार जिसका विवाह 2017 में मनिकाडीह गाँव मे सूरज से हुआ था। मनिकाडीह अपनी ससुराल में सरोज ने फाँसी लगा कर जान दे दी थी। सूचना पाकर मौक़े पर एसडीएम सगड़ी अतुल गुप्ता नायब तहसीलदार रणजीत सिंह व एसएसआई देवेंद्र सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। वही मृतका सरोज के पिता रामचंद्र ने जीयनपुर कोतवाली पर पहुँचकर पति और सास पर दहेज़ हत्या का मुदकमा दर्ज कराया था, उक्त मुक़दमे में जीयनपुर कोतवाली के एसआई सुरेन्द्र प्रताप ने पुलिस बल के साथ आरोपित को उसके घर से पति सूरज व सास चनरमी देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
