दो बछवा के साथ तीन गो तस्कर को पुलिस ने दबोचा, भेजा जेल 

स्थानीय समाचार

संवाददाता-वसीम खान 

मोहम्मदाबाद गोहना मऊ 

मुहम्मदाबाद गोहाना मऊ : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली पुलिस ने शनिवार को दो बछवा के साथ तीन गो तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसे लेकर गो तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस अधीक्षक अविनाश कुमार पांडे के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी द्वारा चलाये गये चोरी व लूट की घटनाओं में संदिग्ध वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी से सम्बन्धित अभियान में शनिवार को मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस टीम पंजाब नेशनल बैंक के पास आकर अपने वाहन को आड़ में खड़ा किया कि मुखबिर खास ने इशारा करके बताया की साहब वही तीन व्यक्ति है जो दो बछवा को मारते पीटते हुए तेजी से नार्मल ग्राउड की तरफ जा रहे है कि हम पुलिस वाले तत्परता के साथ उक्त तीनो व्यक्ति के पास पहुचे की तीनो व्यक्ति पुलिस को देख कर नार्मल मैदान की तरफ भागने लगे कि पुलिस ने सभी को घेर कर पकड़ लिया। और दोनों बछवा को बरामद कर लिया। पुलिस की पूछताछ में पहले ने अपना नाम व पता हयातुन नबी पुत्र नेयाज अहमद मुहल्ला चौक पश्चिम खैराबाद दूसरे ने आरिफ पुत्र इस्तेखार मुहल्ला नाजोपट्टी तीसरे ने सुजात अली पुत्र स्व0 मुहम्मद अली मोहल्ला जमीन बरामदपुर (कैलेन्डर तिराहा थाना मुहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ होना बताया।

तीनों आरोपी तूने यह भ बताया कि इन जानवरों को हम गो वध के लिए लेकर जा रहे थे। पुलिस ने दोनों पशुओं को नजदीकी गौशाला में पहुंचा दिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध पशु क्रुरता निवारण अधिनियम व गोवध निवारण अधिनियम का मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम कोतवाली प्रभारी संजय कुमार त्रिपाठी मैं हमराह, कस्बा चौकी प्रभारी गंगाराम बिंद कांस्टेबल मंसाराम चौरसिया कांस्टेबल अनुराग यादव