लाउडस्पीकर लगाकर मस्जिद से रोजा खोलने का किया ऐलान, पुलिस ने इमाम समेत सात लोगों को भेजा जेल

स्थानीय समाचार

रामपुर। यूपी के रामपुर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। रमजान के पहले दिन मस्जिद में छोटा लाडस्पीकर लगाकर रोजा खोलने का ऐलान करना इमाम को भारी पड़ गया। पुलिस ने नई परंपरा डालने के आरोप में मस्जिद के इमाम समेत सात लोगों को गिरफ्तार करके उन्हें जेल भेज दिया है। मामला टांडा क्षेत्र के सैदनगर चौकी स्थित मानकपुर बंजरिया गांव का है। गांव में करीब 20 वर्ष पुरानी छोटी सी मस्जिद है। मस्जिद की छत पर भी टिन शेड आदि पड़ा हुआ है। गांव में रहने वाले करीब 20 मुस्लिम परिवार इसी मस्जिद में नमाज पढ़ते हैं। एक दिन पहले रविवार शाम गांव के लोगों ने मस्जिद पर छोटा स्पीकर लगाकर रोजा खोलने का ऐलान कर दिया। यह नई परम्परा दूसरे समुदाय के लोगों को नागवार गुजरी ।
उन्होंने यूपी 112 पर शिकायत करके इसका विरोध किया। शिकायत लखनऊ तक पहुंची तो हड़कंप मच गया। कुछ देर के अंदर ही पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। इस दौरान अजीमनगर, स्वार, टांडा समेत आसपास के थानों की पुलिस फोर्स को भी मौके पर बुला लिया गया। पुलिस के आने से पहले ही ग्रामीणों ने स्पीकर उतार दिया था। पुलिस ने गांव से इमाम समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बिना अनुमति धार्मिक स्थल से अलाउंस करने के आरोप में सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। मौलाना रफी ग्राम गुलरिया थाना मूंढापांडे (मुरादाबाद) के साथ ही मानकपुर बंजरिया निवासी रिजवान, अजीज, शौकीन, शराफत, शफी अहमद आदि को जेल भेज दिया गया।